अशोक विहार क्षेत्र में डांडिया के साथ रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेस 2 के मंच पर श्री गणेश पूजन, डांडिया नृत्य, शंकर पार्वती संवाद, नारद मोह, रावण तपस्या एवं वैदवती संवाद की लीला का मंचन निपुण कलाकारों के द्वारा किया गया। शंकर पार्वती संवाद व नारद मोह की लीला देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
पहाड़, बन, झरना आदि का प्राकृतिक दृश्य मनमोहक था। डांडिया के दौरान गायक विक्की उपाध्याय, अनुपम मल्होत्रा, रोहित सक्सेना के उमंग भरे गानों पर युगल जमकर थिरके। कार्यक्रम का उद्घाटन वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश, अजय गुप्ता निदेशक बचपन, विवेक मंगला समाजसेवी व सतीश गर्ग कोषाध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि श्री राम का चरित्र, कर्तव्यनिष्ठ ,कर्म प्रधान, आदर्शों एवं मयार्दाओं से युक्त अति विनम्र व प्रेम प्रधान है ।
सतीश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि श्री राम के चरित्र का वर्णन शब्दों में तो हो ही नहीं सकता प्रभु श्रीराम अत्यंत शक्तिशाली थे किंतु उन्होंने कभी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं किया तथा युद्ध में भी उन्होंने सदा मयार्दाओं का ही पालन किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
रामलीला के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र पाल गुप्ता, अरुण बंसल, अशोक गर्ग व महामंत्री अनिल यादव ने सभी को महापर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रामलीला के निदेशक नितिन बत्रा, मेला अध्यक्ष चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप गोयल, संदीप गुप्ता, विजय बंसल, देवराज, प्रवीण कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, पंकज वासिया समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।