बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 4 अक्टूबर को एक्टर को ऑनलाइन गेमिंग केस (महादेव बैटिंग एप) मामले में समन जारी किया है. ईडी ने एक्टर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 में एक्टर के भाई (कजिन) अरमान जैन को भी ईडी ने समन भेजा था. बता दें, रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ से चर्चा में हैं. एनिमल आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
इससे पहले महादेव बैटिंग एप मामले में एक्टर को ईडी ने समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को दिल्ली दफ्तर बुलाया है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 15 और कलाकार भी इस जांच के घेरे में हैं. ईडी मौजूदा साल के फरवरी महीने में यूएई में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी और सक्सेस पार्टी में इन सभी कलाकारों की मौजूदगी की भी जांच कर रही है.
रणबीर समेत फंसेंगे ये सेलेब्स?
कहा जा रहा है रणबीर के अलावा 15 से 20 सेलेब्स ईडी की राडार में हैं, जिसमें पाक सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कर, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल है. बता दें, महादेव बुक ऐप एक ऑनलाइन बैटिंग प्लेटफॉर्म है, ईडी और कई राज्यों की पुलिस इसकी जांच में जुटी हैं.
मीडिया की मानें तो, ईडी ने जो डिजिटल सबूत जुटाए हैं, उनके अनुसार 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए मैनेजमेंट कंपनी को दिए गये थे, जबकि 42 करोड़ रुपये नकद होटल के बुकिंग के लिए एडवांस दिए गये थे.