आर्ब्जवर की उपस्थिति में रैंडामाईजेशन का कार्य सम्पन्न
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत, कमाल हुसैन
लोकसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को मतगणना आर्ब्जवर व जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित में मतगणना में डयूटी देने वालों की सूची का रैंडामाईजेशन किया गया।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि मतगणना के लिए सभी कर्मचारी व अधिकारी मतगणना केन्द्रों पर समय पर पहुंच कर अपनी डयूटी का ईमानदारी व निष्ठता से निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की डयूटी में अधिकारी डयूटी के प्रति निष्ठता बरतेंगे और एक उदाहरण देंगे।
उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों निर्देश दिए कि उन्होंने अभी तक जिम्मेदारी से सभी को साथ लेकर मतदान के इस पर्व को शानदार बनाया है व आम नागरिक को वोट के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने सभी का मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर हौंसला बढ़ाया व अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर एडीसी एवं पानीपत शहरी विधानसभा के एआरओ डॉ. पंकज, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनदीप सिंह, अमित कुमार, ज्योति, सीटीएम टीनू पोसवाल, निर्वाचन तहसीलदार सुदेश राणा के अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।