गाभरु नदी का जलस्तर बढ़ा, गांव और खेतों में घुसा पानी

X
Action India12 Aug 2020 11:09 AM GMT
शोणितपुर । Action India News
शोणितपुर जिला के रंगापारा इलाके में बुधवार की सुबह अचानक गाभरू नदी का जलस्तर बड़ी तेजी से बढ़ने लगा। जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
बाढ़ के पानी में इलाके की लगभग 300 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब गई है। साथ ही गाभरु नदी के निकटवर्ती भेलुवाटर, सोनाबील, पोगला बिल आदि गांवों के लोगों में दहशत व्याप्त है। इन गांवों में रहने वाले 12 सौ से अधिक लोगों की जीविका मुख्य आधार कृषि है। गाभरु नदी के बढते जलस्तर को लेकर कई बार बांध बनाया गया। लेकिन, हर बार नदी बांध को तोड़ देती है, जिसके चलते ग्रामीणों की काफी संपत्ति का नुकसान होता है। लोगों ने राज्य सरकार से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।
Next Story