झुंझुनू में गैंगस्टर रोहित गोदारा और संपत नेहरा के नाम से मांगी फिरौती, 1.50 करोड़ दो नहीं तो मार देंगे गोली
झुंझुनू.
झुंझुनू में एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा और रोहित गोदारा के नाम से दहशत फैलाने की कोशिश की गई। शहर के एक व्यक्ति से संपत नेहरा के नाम से एक करोड़ और रोहित गोदारा के गुर्गे के नाम से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। झुंझुनू में एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा और रोहित गोदारा के नाम से दहशत फैलाने की कोशिश की गई।
शहर के एक व्यक्ति से संपत नेहरा के नाम से एक करोड़ और रोहित गोदारा के गुर्गे के नाम से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पैसा न देने की सूरत में दो दिन बाद गोली मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, एसपी राजर्षि राज वर्मा खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रही हैं। संदीप बलोदा पुत्र मूलचंद चौधरी जाति जाट निवासी किसान कॉलोनी झुंझुनू ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरे मोबाइल नंबर 8209218750 पर 19-05-2024 रविवार 425 पीएम पर 33753686036 से व्हाट्सएप कॉल आया जो खुद को संपत नेहरा बता रहा था। उसने मुझे से एक करोड़ को फिरौती की मांग की और मुझे दो दिन का समय दिया कि या तो दो दिन में एक करोड़ रुपये दो नहीं तो गोली मार देंगे।
इस से पूर्व में भी चार साल पहले मेरे को 2019 में संपत नेहरा का काल आया और 50 लाख रुपये माग की थी पैसे नहीं देने की एवज में रिको स्थित मेरे ऑफिस पर फायरिंग करवाई, जिसका मुकदमा थाना कोतवाली झुंझुनू में पहले से दर्ज है। इसके बाद भी बार बार मुझसे फिरौती देने व नहीं तो जान से मारने की धमकी लगातार देते रहे हैं।