
राशन डिपो होल्डर एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न
महेंद्रगढ़/दिनेश यादव
राशन डिपो होल्डर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को खाद्य आपूर्ति कार्यालय में हुई। बैठक में डिपो होल्डरों ने अपनी समास्यां को लेकर विचार-विर्मश किया। इस दौरान डिपो होल्डरों ने अपनी समास्यां को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम एफएसओ को एक ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में डिपो होल्डरों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टीपीडीएस कंट्रोल आॅर्डर जारी किया है। उसकी धारा के तहत डिपो धारक को कार्य करने की आयुसीमा 60 वर्ष निर्धारित की गई है। जिस डिपो धारक की 60 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है। उनके डिपो लाईसंस रिन्यू नहीं करने का आदेश है। डिपो धारक इस अनुबंध व्यवस्था का पूराजोर विरोध करते है। क्योंकि यह आदेश असवैधानिक व वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अन्याय पर आधारित है। इसलिए इस कानून को तुरंत इस एक्ट से हटाया जाए। इसके अलावा डिपो धारक की यह है मांग भारत वर्ष के किसी अन्य राज्य में डिपो लाईसेंस चलाने के लिए कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है। कोविड-19 के दौरान हरियाणा के सभी डिपो धारकों ने पूरी लग्न व ईमानदारी से अपनी जान जोखिम में डालकर राशन वितरण का कार्य किया। यह कार्य इतनी सावधानी से किया कि कोई भी डिपो धारक व उपभोक्ता कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।
इसमें सबसे बड़ा योगदान वरिष्ठ डिपो धारकों का रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश वरिष्ठ डिपो धारकों ने अपना पूर्ण जीवनकाल राशन वितरण के कार्य में खपा दिया। उन लोगोंं को उम्र के आखिरी पड़ाव में बेरोजगार करके मौत के मुंह में धकेलने के समान होगा। वर्तमान डिपो धारकों से मेडिकल फिटनेस सर्टीफिकेट लेकर उन्हें राशन डिपो का कार्य करते रहने की व्यवस्था बहाल रखी जानी चाहिए। सरकार के ओर बहुत सारे लाईसेंस है, जिन पर कार्य करने या लाईसेंस लेने के लिए आयु का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसलिए आयुसीमा रखनी है तो वर्तमान एक्ट के तहत बनने वाले नए डिपूओं पर रखनी चाहिए। ताकि पुराने इस एक्ट से प्रभावित ने हो। इसके अलावा डिपो धारक गांवव शहर में पंच,सरपंच व पार्षद के चुनाव नहीं लड़ सकते है। सरकार को डिपो धारक को चुनाव लड़ने की छूट देनी चाहिए। वहीं राशन डिपो धारकों की मानदेय तय करना चाहिए। अगर मानेदय तय नहीं करते है तो कमीशन बढ़ाया जाए।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान महावीर प्रसाद, जलकनारायण, प्रहलाद, मनवीर, श्यामसुंदर बसई, रोहताश, लक्ष्मण खुडाना, माडूराम रिवासा सहित अनेक डिपो धारक उपस्थित रहे।