अन्य राज्यमध्य प्रदेश

रवि परमार ने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल पहुंच कर प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया की पूरी

भोपाल

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष और नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोअर रवि परमार ने आज मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) पहुंच कर एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की यह कदम हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया , जिसमें परमार को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी , भले ही उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित आपराधिक मामले दर्ज थे ।

फॉर्म के लिए आवेदन करने के बाद रवि परमार ने कहा , "मैं माननीय उच्च न्यायालय का आभारी हूं जिसने मेरे शिक्षा के अधिकार की रक्षा की आज का दिन मेरे लिए और उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

वहीं, रवि परमार ने अपने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय का भी विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके पक्ष को न्यायालय के समक्ष मजबूती से रखा मैं अपने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय जी का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनकी मेहनत और प्रयासों से मुझे न्याय मिला ।

हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2024 को रवि परमार को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी थी, जिसके तहत उन्होंने फिजिकल फॉर्म जमा कर अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। रवि परमार ने यह भी कहा कि वे छात्रों और युवाओं के अधिकारों के लिए अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button