रैडक्रास आपदा में सेवा का संदेश देने वाली संस्था: रोहित शर्मा
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र :धर्मनगरी कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर गीता ज्ञान संस्थानम में छ: दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन की शुरूआत प्रार्थना व ध्वजारोहण के साथ हुई। शिविर निदेशक श्री रोहित शर्मा ने नैतिक मूल्यो के बारे बताया की मानव जीवन में नैतिकता का होना बहुत आवश्यक है। उन्होने बताया की नैतिक मूल्यो के बिना मानव जीवन अधूरा है। जिस मानव ने नैतिक मूल्यो का ज्ञान प्राप्त कर लिया उसके चरित्र को उपर उठने से कोई नही रोक सकता है।
शिविर निदेशक ने साथ ही रैड क्रास की मानवीय गतिविधियों के बारे भी प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होने बताया की किस प्रकार रैड क्रास समाज में मानवीय मुल्यों को जगानें और जरूरतमंदों की सेवा के लिए नित नए-नए कार्य कर रहा है फिर चाहे वह स्वैच्छिक रक्तदान का क्षेत्र हो, दिव्यांगों के कृत्रिम अंग मुहैया करवाने हों, प्राथमिक चिकित्सा हो, टी0बी0 उन्मूलन हो, नशा मुक्ति हो सभी क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस राज्य स्तरीय यूथ रैड क्रास शिविर के माध्यम से युवाओं को उनकी उर्जा का सकारात्मक प्रयोग करने और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में किस प्रकार से जुडें यह बताया जाता है। शिविर निदेशक ने यह भी बताया की इस छ दिवसीय शिविर में 10 विश्वविधालयों तथा 28 महाविधालयों से 203 प्रतिभागी भाग लें रहें है।
नशा मुक्ति पर चर्चा करते हुए रिसोर्स पर्सन नरोत्तम भाटिया ने कहा कि आज के समय में हमारे कुछ युवा अपना रास्ता भटककर नशे की तरफ भाग रहे है। जो कि एक गंभीर विषय है। जिससे युवाओं का शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंचाता है, हम सब को मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे ताकि नशे से ग्रसित लोगों को इस नरकीय जीवन से बाहर निकाल सकें। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि यदि आप वास्तव में परिवार को खुशी देना चाहते है, तो भूलकर भी आप नशा नहीं करेंगें।
हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि नशे की लत को मिटाने के लिए एक मुहिम चलाएं। रैड क्रास जैसी विश्वव्यापी संस्था के साथ मिलकर इस सामाजिक बिमारी को मिटानें के लिए कुछ सांझे प्रयास करनें होंगे और हमारे देश के युवाओं को इस नशे रूपी राक्षस से बचाना होगा। रिसोर्स पर्सन नरेश सगवाल ने प्रतिभागियों का सडक सुरक्षा से संबधित नियमों की जानकारियां देते हुए कहा कि सडक पर लगे हुए सुरक्षा चिन्ह के बारे में यदि हमें जानकारी है तो उसके माध्यम से अनेक दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती हैं।
अभिभावक किसी भी स्थिति में अपने बच्चों को बिना बिना लाइसेंस के वाहन नहीं दें अन्यथा दुर्घटना की जिम्मेदारी बच्चों के साथ अभिभावकों की भी होगी।
रिसोर्स पर्सन श्री गुरप्रीत सिह, ने प्रतिभागियों को फायर सेफ्टी के बारे में प्रेक्टीकल जानकारी प्रदान और अग्नी शमन यंत्रो के प्रयोग के बारे में सूचित किया। उन्होने बताया की ज्यादातर लोंगों की मृत्यू जानकारी और जागरूकता के अभाव में होती है। इसलिए हमें रैड क्रास के सच्चे स्वयंसेवक बनकर समाज को इस बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करनी होंगी जिससे किसी का अमूल्य जीवन बचाया जा सके।
इस मौके पर संयुक्त शिविर निदेशक सर्वजीत सिंह, रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र श्योराण, एम.सी. धीमान, सुनील पहाडिया, बबलेश कुमार, डॉ. कपिल देव, जतिन कलोन, मनोज कुमार, परमजीत सिंह, अजय सिंह, संजीव शर्मा, नरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, दिनेश, रंजीत कुमार, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।