Select Page

10 में से सात शिकायतों का किया निवारण

10 में से सात शिकायतों का किया निवारण

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 10 में से सात शिकायतों का मौके पर ही निवारण करते हुए एक महिला की लोन भरने का लेकर आ रही समस्या के हल के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विधायक मोहनलाल बड़ौली की मांग पर सालासर धाम व खाटूश्याम यात्रा के लिए रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।
मंगलवार को लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्टद्द निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। इस दौरान ऋषि कालोनी की कुसुम बंसल ने शिकायत दी कि ऋण की किश्त भरने को लेकर फाईनेंस कंपनी उन्हें परेशान कर रही है। कुसुम के ससुर ने बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु हो चुकी है, जिसके चलते उन्हें किश्त भरने में समस्या आ रही है। उनकी समस्या को गंभीरता से समझते हुए परिवहन मंत्री ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि को सकारात्मक रूख अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मामले में उन्होंने उचित समाधान के लिए एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए।
बैठक में कमासपुर के सतपाल व जयभगवान ने शिकायत दी कि उन्हें उनके प्लाट पर ही दबंग लोग निर्माण नहीं करने दे रहे। इस पर परिवहन मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर शीघ्रातिशीघ्र समाधान करवायेंगे। जुआं गांव के संदीप ने अवैध रूप से मीट की दुकान चलाने की शिकायत दी थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दुकानें बंद करवा दी। किंतु शिकायतकर्ता ने कहा कि दुकानें खोली जा रही हैं। इस पर उपायुक्त ने विश्वास दिलाया कि यदि दोबारा दुकानें खोली जायें तो उनकी शिकायत पर दुकानें सील करवा दी जाएगी। निगम पार्षद पुनीत त्यागी ने राई में लाल डोरे के अंदर व बाहर की जायदाद नगर निगम के वैध क्षेत्र में होने के बावजूद रजिस्ट्री न होने की शिकायत दी, जिसके समाधान तलाशने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला प्रदेश स्तर का है, जिसके समाधान की दिशा में प्रयासों को गति दी जाएगी। खेवड़ा के ग्रामीणों ने बायोगैस प्लांट लगाने की आड़ में अवैध रेत खनन की शिकायत दी थी, जिस पर परिहवन मंत्री के निदेर्शानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग ने जुमार्ना लगाते हुए नोटिस जारी किया। इस संदर्भ में पत्रकारों ने भी विशेष बातचीत के दौरान सवाल किया तो परिवहन मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि यमुना के पांच किलोमीटर की परिधि, पहाड़ों तथा अरावली क्षेत्र में बायोगैस प्लांट न लगायेंं। बायोगैस प्लांट के नाम पर अवैध रूप से खनन नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकारों के नया बस अड्डद्दा निर्माण में पूछे गए सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सोनीपत समेत फरीदाबाद, गुरूग्राम और करनाल में नये बस अड्डद्दों की स्थापना करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बढ़ोतरी की शुरूआत की जा चुकी है।
इससे पहले बैठक के दौरान उपायुक्त ललित सिवाच ने परिवहन मंत्री को विश्वास दिलाया कि उनके सभी दिशा-निदेर्शों की पूर्ण अनुपालना करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का समाधान करवाया जाएगा।
इस दौरान राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, राजबीर दहिया, निगमायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी निकिता खट्टद्दर, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम राकेश संधू, एसडीएम ज्योति मित्तल, एसडीएम अनुपमा मलिक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंभू राठी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, एसई संदीप जैन, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, डीटीपी ललित बजाड़, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन गुलशन कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement