अन्य राज्यमध्य प्रदेश
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को प्राथमिकता से करें निराकृत
भोपाल
आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री सौरभ सुमन ने विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।
आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री सुमन ने अधिकारियों को छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिये कहा। मंत्रालय से की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी जिलों के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिलाधिकारी सम्मिलित हुए।