13 लोगों के विरूध्द 151 के तहत की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

X
Action India30 March 2020 6:46 AM GMT
जगदलपुर। एएनएन (Action News Network)
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरा देश लॉक डाउन है, साथ ही जिले में धारा 144 लागू है। बावजूद इसके बेवजह शहर भ्रमण करने वाले 13 लोगों के विरूध्द धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है और उनके दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया है।कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग नियम का पालन नहीं कर रहे है और खरीददारी करने के नाम पर बेवजह शहर में घूम रहे है। रविवार को ऐसे ही 13 युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की गयी है और न्यायिक रिमांड में लेकर कोर्ट के सामने पेश किया गया है, वहीं इनसे जब्त वाहनों को यातायात पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
Next Story