पत्नीटाॅप में बुकिंग के बगैर पहुंचे लोगों को लौटाया वापिस

उधमपुर । Action India News
19 जुलाई को रविवार का अवकाश होने के चलते शनिवार को भारी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोग पत्नीटाॅप में पहुंच गए लेकिन केवल होटल की बुकिंग वालों को ही पत्नीटाॅप के अंदर जाने की इजाजत दी गई जबकि अन्य को वापिस लौटा दिया गया।
गौर रहे कि पिछले दिनों जिलाधीश ने आदेश जारी किया था कि पत्नीटॉप में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश करने की अनुमति होगी, जिन्होंने होटल बुक करा रखे होंगे। अन्यथा अन्य लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसका प्रमुख कारण पिछले दिनों जब पत्नीटॉप पर्यटनस्थल को आम जनता के लिए खोला गया था तो वहां पर इतनी भीड़ हो गई थी की लगता नहीं था कि लोगों को कोरोना महामारी की कोई परवाह हो।
कई लोगों ने मास्क नहीं पहने थे और गाड़ियों का इतना जमघट था कि हर ओर जाम ही जाम दिखाई दे रहा था। प्रशासन ने इस बात को देखते हुए तुरंत निर्णय लिया तथा वहां पुलिस तैनात की गई ताकि कोई भी अंदर ना कर सके, जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण ना फैल सके। बाद में प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि उन लोगों को पत्नीटॉप में जाने की अनुमति दी जाए जो लोग वहां पर होटल में कमरे बुक कराकर ठहरना चाहते हैं।