
रक्तदान दिवस पर रेवाड़ी की दीपा भारद्वाज हुई सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
कहते हैं रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता क्योंकि एक बूंद रक्त की किसी का जीवन बचा सकती है। अंबाला में आयोजित विश्व रक्तदान दिवस पर कार्यक्रम में सभी उन रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में अपना योगदान दिया है।
रेवाड़ी के गुरु चौक स्थित मॉडल टाउन निवासी प्रमुख समाज सेवी एवं भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज को 50 बार रक्तदान करने पर अंबाला में आयोजित विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए दीपा भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2002 में उन्हें लायंस क्लब का अध्यक्ष बनाया गया था। अध्यक्ष बनने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति को रक्त की आवश्कता पड़ने पर उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था। रक्तदान करने के बाद उस अज्ञात व्यक्ति को नया जीवन मिला साथ ही उनके जीवन में भी परिवर्तन होने लाग और वह पहले से ज्यादा अपने आप को स्वस्थ महसूस करने लगी।
तब से आज तक उन्होंने अब तक 50 बार रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में सहयोग किया है। इसके साथ ही अब तक उनके द्वारा कई रक्तदान शिविर भी लगाए जा चुके हैं जिससे उन्हें खुशी मिलती है।
दीपा भारद्वाज रक्तदान के साथ-साथ देहदान और नेत्रदान भी कर चुकी हैं।