Select Page

‘ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी पर बयानबाजी’

‘ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी पर बयानबाजी’

टीम एक्शन इंडिया/रोहतक
हरियाणा के रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान वे राहुल गांधी के बचाव में उतरे और उल्टा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोगों को भटकाने के लिए बयानबाजी कर रही है। साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल व अभय सिंह चौटाला पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी के विदेशों में दिए बयानों पर हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिसको लेकर उन्हें माफी मांगनी पड़े। उनके बयान में देश के खिलाफ कोई बात नहीं है। बीजेपी के लोग मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं।
ईडी व सीबीआई की छापामारी से फर्क नहीं पड़ता: हुड्डा ने विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की छापामारी पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसने जो किया होगा वह भुगतेगा। सरकारी एजेंसियों का राजनीतिक फायदे के लिए दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। हम न्यायिक व्यवस्था पर विश्वास रखते है।
अभय चौटाला हैं भाजपा के दबाव में: अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया था कि वे भाजपा के दबाव में हैं। उन्हें केसों का डर है, इसलिए वे नहीं बोल रहे।
जिस पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि खुद अभय चौटाला भाजपा के दबाव में है। अगर ऐसा नहीं है तो उनसे पूछा जाए कि उन्होंने राष्ट्रपति व राज्यसभा चुनाव में कहां वोट दी। जेपी दलाल पर हमला: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हुड्डा के राज में किसानों को मुआवजे के दो-पांच रुपए के चेक मिलते थे, हमारी सरकार में 12 हजार रुपए मिले। इस पर हुड्डा ने कहा कि जेपी दलाल झूठ बोल रहे है, केंद्र सरकार ने अपनी डेढ़ गुना हिस्सेदारी बढ़ा दी, लेकिन प्रदेश सरकार हिस्सेदारी नहीं बढ़ा रही। किसानों के मुआवजे में तीन हजार रुपए बढ़ने चाहिए, मगर प्रदेश सरकार ने अपनी हिस्सेदारी नहीं किसानों को नहीं दे रही है।

Latest News

Advertisement

Advertisement