छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
रायपुर, । एक्शन इंडिया न्यूज
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे अनियंत्रित मारुति इको कार पलटकर 50 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई और चार लोग घायल हो गए। यह सभी लोग बेमेतरा के हैं। मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह हादसा कवर्धा के कुकदूर थाना अंतर्गत चिल्फी घाटी क्षेत्र के ग्राम पोलमी के पास आगरपानी घाटी में हुआ। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक एक परिवार के आठ लोग इलाहाबाद में पारिवारिक सदस्य का अस्थि विसर्जन कर गाड़ी से लौट रहे थे। लौटते वक्त यह हादसा हुआ। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों में फागू यादव (60) पुत्र कार्तिक, सती बाई (35) पत्नी चोवा राम यादव, कौशल्या (70) पत्नी स्वर्गीय भादूराम और मालती (45) पत्नी राधे शामिल हैं