खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत

X
Action India28 May 2020 8:35 AM GMT
अम्बेडकर नगर । एएनएन (Action News Network)
मालीपुर थानाक्षेत्र में सड़क किनारे पत्थर से लदे खड़े ट्रक में बुधवार की देर रात एक रोडवेज बस टकरा गई। हादसें में बस चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मिर्जापुर से पत्थर लादकर एक ट्रक लखनऊ जा रहा था। ट्रक चालक ने किसी कारणवश कजरी नंदापुर गांव के पास ट्रक को खड़ा किया था। बुधवार की देर रात शाहगंज की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को उतारकर वापस आ रही अकबरपुर डिपो की रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस टक्कर से बस चालक विनोद पांडे (45) लालापुर तथा परिचालक सुभाष चंद्रा (55) घायल हो गये। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची मालीपुर पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story