राष्ट्रीय

नितिन गडकरी को फिर सड़क परिवहन, शिवराज को कृषि, मनोहर लाल को शहरी आवास, कैबिनेट से लेकर राज्यमंत्रियों तक बाटे विभाग

नई दिल्ली

नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण करने के साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो इससे पहले लगातार तीन बार देश के पीएम रह चुके हैं। नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह और तीसरे नंबर पर अमित शाह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। वह करनाल लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे हैं। मोदी सरकार 3.0 में मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्री शामिल हैं। हम आपको इन सभी मंत्रियों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं।

मोदी सरकार 3.0 के कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट

क्रम संख्याकैबिनेट मंत्रीमंत्रालय
1राजनाथ सिंहरक्षा
2अमित शाहगृह
3नितिन गडकरीसड़क परिवहन और राजमार्ग
4जेपी नड्डास्वास्थ्य
5शिवराज सिंह चौहानग्रामीण विकास मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण
6निर्मला सीतारमणवित्त
7एस जयशंकरविदेश
8मनोहर लाल खट्टरऊर्जा और शहरी विकास
9एचडी कुमारस्वामीस्टील और भारी उद्योग
10पीयूष गोयलकॉमर्स और इंडस्ट्रीज
11धर्मेंद्र प्रधानमानव संसाधन विकास
12जीतन राम मांझीसूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्योग
13राजीव रंजन सिंहपंचायती राज, मछलीपालन, पशुपालन और डेयरी
14सर्वानंद सोनोवालपोत, जहाजरानी और जलमार्ग
15डॉ. वीरेंद्र कुमारसामाजिक न्याय और आधिकारिता
16राम मोहन नायडूनागरिक उड्डयन मंत्रालय
17प्रह्लाद जोशीउपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण
18जुएल ओरावंआदिवासी मामले
19गिरिराज सिंहकपड़ा मंत्रालय
20अश्विनी वैष्णवसूचना और प्रसारण मंत्रालय, रेल मंत्री
21ज्योतिरादित्य सिंधियासंचार, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
22भूपेंद्र यादवपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
23गजेंद्र सिंह शेखावतपर्यटन
24अन्नापूर्णा देवीमहिला एवं बाल कल्याण
25किरेन रिजिजूसंसदीय कार्य, अल्पसंख्यक मामले
26हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम और नेचुरल गैस
27मनसुख मांडवियाश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय
28जी.किशन रेड्डीकोयला और खान मंत्रालय
29चिराग पासवानखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
30सीआर पाटिलजल शक्ति

 

मोदी सरकार 3.0 के स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों की लिस्ट

क्रम संख्याराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)मंत्रालय
1राव इंद्रजीत सिंहसांख्यिकी और प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन
2जितेंद्र सिंहविज्ञान और प्रोद्योगिकी, पीएमओ, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन, एटॉमिक एनर्जी, स्पेस
3अर्जुन राम मेघवालकानून और न्याय, संसदीय कार्य
4प्रतापराव गणपतराव जाधवआयुष, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
5जयंत चौधरीकौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

 

मोदी सरकार 3.0 के राज्य मंत्रियों की लिस्ट

क्रम संख्याराज्य मंत्रीमंत्रालय
1जितिन प्रसादवाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री
2श्रीपद नाइकऊर्जा, न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी
3पंकज चौधरीवित्त
4किशन पाल गुर्जरसहकारिता
5रामदास अठावलेसामाजिक न्याय औरआधिकारिता
6राम नाथ ठाकुरकृषि और किसान कल्याण
7नित्यानंद रायगृह
8अनुप्रिया पटेलस्वास्थ एवं परिवार कल्याण, केमिकल और फर्टिलाइजर
9वी सोमन्नाजल शक्ति, रेलवे
10डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानीग्रामीण विकास, संचार
11एसपी सिंह बघेलमछलीपालन, पशुपालन और डेयरी, पंचायती राज
12शोभा करलंदाजेछोटे एवं मझोले उद्योग, श्रम एवं रोजगार
13कीर्ति वर्धन सिंहपर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन
14बीएल वर्माउपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण, सामाजिक न्याय और आधिकारिता
15शांतनु ठाकुरपोत, जहाजरानी और जलमार्ग
16सुरेश गोपीपेट्रोलियम और नेचुरल गैस, पर्यावरण
17एल मुरुगनसूचना और प्रसारण, संसदीय कार्य
18अजट टम्टासड़क परिवार राज्य मंत्री
19बंदी संजय कुमारगृह
20कमलेश पासवानग्रामीण विकास
21भागीरथ चौधरीकृषि और किसान कल्याण
22सतीश चंद्र दुबेकोयला और खान
23संजय सेठरक्षा
24रवनीत सिंह बिट्टूखाद्य प्रसंस्करण उद्योग, रेलवे
25दुर्गा दास उईकेआदिवासी मामले
26रक्षा खड़सेखेल एवं युवा मामले
27सुकांता मजूमदारशिक्षा, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
28सावित्री ठाकुरमहिला एवं बाल कल्याण
29तोखन साहूआवास और शहरी मामले
30राजभूषण चौधरीजल शक्ति
31बीएल वर्माभारी उद्योग, स्टील
32हर्ष मल्होत्राकंपनी मामले, सड़क परिवहन और राजमार्ग
33एनजे बम्भानियाउपभोक्ता मामले, खाद्य और जनवितरण
34मुरलीधर मोहोलसहकारिता, नागरिक उड्डयन
35जॉर्ज कुरियनअल्पसंख्यक मामले, मछली पालन, पशुपालन और डेयरी
36पी. मार्गरिटाविदेश, कपड़ा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button