![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/5-8.jpg)
रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा मेगा साईकल वितरण समारोह का किया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
शिवाजी स्टेडियम 1000 नबर साईकिल का वितरण मधावी स्कूल की छात्रोओ को किया गया। इस मे से 800 रोटरी मिडटाउन ओर 200 रोटरी रॉयल गोल्ड (सटेलिंते क्लब )पानीपत द्वारा दी गई ओर आज दोनों क्लब द्वारा आराम मे सभी गेस्ट आॅफ होनर ,प्रमोद वीज विद्यायक पानीपत,नीरू वीज,अंजू भटिया,अरुण मोंगीया डी जी, रंजीत भटीया पी डी जी, राजपाल सिंह डी जी ई, राकेश बुरा डी ई ओ पानीपत, बल बीर पाल शाह,हर पाल ढांडा,अवनीत कौर,विनोद धमीजा को फूलो का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।
सभी गेस्ट द्वारा अपने भाषण मे अच्छी एजुकेशन ओर कड़ी महंत के बारे मे प्रेरित किया ओर बतया की अभी जीवन की शरुआत ह आप को अभी कई प्रतियोग्यता से गुजरना होगा। सभी ने लडकियो को शुभकामनायें दी ओर हर मोड परीक्षा होगी ओर खास कर आप सभी के लिये अधिक संघर्ष करना होगा।
इस अवसर पर आये हुऐ सभी गेस्ट द्वारा सेलेक्ट की गयी लडकियो को कर्म अनुसार साईकल दी गयी बच्चे अपनी साईकल लेकर बहुत उत्साहित लग रहे थे।
ओर शिवा जी स्टडीय ऐसा लग रहा था मानो कोई विशाल साईकल की कोई प्रतियोगिता हो रही हो ओर सभी के चेहरे पर खुशी ओर मुस्कान नजर आ रही थी ये प्रोजेक्ट रोटरी क्लब मिड टाउन ओर रोटरी रॉयल द्वारा किया गया। ओर सभी मेंबर के सहयोग से इस प्रोजेक्ट के लिये धन जुटाया गया। क्लब की ओर से आये हुऐ गेस्ट व सभी लडकियो के लिये खान पान का इंतजाम भी किया गया।