खेत में ही सड़ रही सब्जियां

X
Action India9 April 2020 11:01 AM GMT
होजाई । एएनएन (Action News Network)
लॉकडाउन के चलते सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है। खेतों में फसल तैयार है, लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिल रहे हैं। कुछ इस तरह के हालात होजाई जिला के लमडिंग इलाके के किसानों की है। उनके खेतों में सब्जियों की फसल पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से किसान सब्जियों को बेच नहीं पा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लमडिंग के विभिन्न इलाकों में किसानों ने बड़े पैमाने पर पत्ता गोभी, टमाटर, भिंडी, बैगन आदि की खेती की थी। खेत में फसल तैयार होने लगी तो देश में लॉकडाउन हो गया। जिसकी वजह से खेत से सब्जियां बाजारों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं शहरों में सब्जियों की कीमत काफी बढ़ गई है। सब्जियों की बिक्री नहीं होने के चलते किसान उन्हें पशुओं को चारे के रूप में खिलाकर अपने भाग्य पर आंसू बहा रहे हैं।
Next Story