
‘बलाणा-गोला मार्ग के उन्नयन कार्य में व्यय किए जा रहे 6.25 करोड रुपए’
टीम एक्शन इंडिया/ चंबा/ हामिद
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बलाणा से गोला मार्ग का उन्नयन कार्य प्रगति पर है और उन्नयन कार्य में 6.25 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।यह निर्देश उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समग्र शिक्षा की ओर उन्मुख है। शिक्षा की बुनियाद जितनी मजबूत होगी, भविष्य उतना ही सुनहरा होगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी स्तर पर गुणात्मक व आधुनिक शिक्षा सुविधा घरद्वार पर उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई अतिरिक्त कमरों के निर्माण, शौचालयों की मरम्मत व खेल मैदान के जीर्णोद्धार की मांग पर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पाठशाला का नाम कारगिल युद्ध में शहिद खेमराज के नाम पर रखने का भी आश्वासन दिया।क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डढ़ामण से भटेड़ बासा मार्ग के निर्माण कार्य में 2.83 करोड़ और बलाणा से बली मार्ग के निर्माण कार्य पर 2.85 करोड रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है जबकि शहीद जगदीश चन्द मार्ग पर 89 लाख रुपए की धनराशि व्यय होगी जिसके निर्माण कार्य का भूमि पूजन जल्द किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गांव को सडक सुविधा से जोडा उनकी प्राथमिकता है उन्होंने काथला, भियोरा व अन्य गांवो भी जल्द सडक सुविधा से जोड़ा जाएगा।