Home > अन्य राज्य > बिहार > बिहार विधानसभा अध्यक्ष की अपील, राज्यसभा सांसद 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दें
बिहार विधानसभा अध्यक्ष की अपील, राज्यसभा सांसद 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दें

X
Action India30 March 2020 8:23 AM GMT
पटना । एएनएन (Action News Network)
कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बिहार के राज्यसभा सांसदो से अपील की है कि कम से कम 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे। ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा के सदस्यों द्वारा भी 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सभा के सदस्यों के निर्वाचक मंडल में विधानसभा के सदस्य होते हैं। लिहाजा अपने मतदाताओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी राज्यसभा सदस्यों के लिए यह लाजमी प्रतीत होता है। स्वास्थ्य कर्मी समेत सरकारी महकमे के लोग ऐसी हालात में जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ राहत कार्य में लगे हुए हैं ।ऐसे में जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता की अहम भूमिका होती है।
Next Story