
हरियाणा विधानसभा में मोनू मानेसर पर हंगामा
चंडीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा बजट सत्र 2023-24 के तीसरे दिन की शुरूआत प्रश्नकाल के साथ हुई। फिरोजपुर झिरका से कांग्रेसी विधायक मामन खान ने कहा कि एक युवक को मोनू मानेसर की टीम ने उठाया और पीटा। वहां पुलिस की टीम भी गई, लेकिन पुलिस ने भी मोनू मानेसर की टीम को नहीं रोका। बाद में उस युवक की एक्सीडेंट में मौत दिखा दी गई। मोनू मानेसर बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है ऐसा करके क्या वह हमें डराना चाहता है। डिप्टी सीएम ने सीएम कहा कि विधायक ने जो बातें कहीं हैं उनसे जुड़े सबूतों को पेश किया जाए, हम कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे। गौ रक्षकों को सरकार ने इतने बड़े-बड़े हथियार दे रखे हैं। क्या वह मुसलमान युवकों को मारने के लिए रखे हैं?। इन पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती?। हमारी लड़कियां जंगल की तरफ जाती है तो उनसे छेड़छाड़ की जाती है। जब गांव वाले उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो गांव के लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए, लेकिन उन गुंडों के खिलाफ कुछ नहीं किया।
ओपीएस पर हुड्डा बोले- गलती हो गई: कांग्रेसी विधायक बीबी बत्रा ने ओपीएस का मुद्दा उठाया। इस पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सवाल उठाए। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूछा कि ओपीएस किसके कार्यकाल में बंद हुई। तो पूर्व सीएम बोले मेरे कार्यकाल में बंद हुई, लेकिन वह एक गलती थी। अब हरियाणा में कांग्रेस के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के बनते ही फिर से ओपीएस लागू की जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां और जेजपी विधायक नैना चौटाला ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के दादरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। उनके सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि अभी पर्याप्त स्टाफ नहीं है, स्टाफ रखने के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही नई नियुक्तियां की जाएंगी।