कटिहार। बिहार के कटिहार में बिजली सप्लाई को लेकर हुए विवाद में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, बिहार में इन दिनों बिजली का संकट है। बिजली कटौती को लेकर कोई शेड्यूल तय नहीं है, जिसकी वजह से बार-बार लाइट कटने से लोगों में रोष है। वहीं, बिजली की मांग को लेकर बड़ी तादाद में प्रदर्शन करने के लिए ग्रामीण बारसोई ब्लॉक ऑफिस पहुंचे।
भीड़ को काबू करने के लिए की गई हवाई फायरिंग
ऑफिस पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस की ओर से पहले हवाई फायरिंग की गई जिसके बाद भीड़ पीछे हटने के लिए राजी नहीं हुई तो पुलिस की ओर से लोगों की भीड़ पर फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बेकाबू भीड़ ने पुलिस को दौड़ाया, झड़प भी की
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कटिहार के एसपी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और जांच के आदेश दे दिये गये हैं। वहीं, एसपी के मुताबिक, बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की गई। जब लोग नहीं माने और पुलिस के झड़प करने लगे। एसपी के मुताबिक, बेकाबू भीड़ ने पुलिस को दौड़ा लिया। अंत में पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिये हवाई फायरिंग फिर से करनी पड़ी। मौत किस कारण हुई है जांच के बाद स्पष्ट होगा।