कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले दो गिरफ्तार

होजाई । एएनएन (Action News Network)
होजाई जिला के लमडिंग इलाके में बीती रात सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह के चलते सैकड़ों की संख्या में लोग अपने घरों से निकल आए। अफवाह के चलते लमडिंग के डी कॉलोनी में बीती मध्य रात्रि को सैकड़ों की संख्या में लोग डर के माहौल में अपने घरों से बाहर निकल आए।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैली की लमडिंग इलाके में 90 लोग कोरोना संक्रमित हैं। साथ ही यह भी अफवाह फैलाई गई कि सभी 90 लोगों को बाहर से लमडिंग लाया गया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो अपलोड किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। मामले की जांच शुरू की गई।
पता चला कि लमडिंग के दो व्यक्ति जयदेव मजुमदार और पी राय नामक दो व्यक्ति इस अफवाह को फैला रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देर रात को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है।