सेफ इंडिया फाउंडेशन ने किया पाँच लावारिस अस्थियों का विसर्जन
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिला सोनीपत के 2 गन्नौर के 3 शमशानों में रखी हुई लावारिस अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के तहत आज शुरूआत में शहर के अलग अलग शमशानों से पांच लावारिस लोगों की अस्थि इकट्ठा कर विधि विधान से पूजा करवा कर हरिद्वार गंगा जी मे विसर्जित किया गया सुबह 5 बजे तिरंगा चौक शिवमुक्ति धाम सोनीपत से अस्थि लेकर संस्था के उपप्रधान प्रवीण वर्मा,समाज सेवी नरेन्द्र भूटानी, सुरेश कालरा, सेफ सैनिक मास्टर दिलबाग, रणबीर रोहिल्ला के साथ रवाना किया गया।
हरी झंडी संस्था के प्रधान संजय सिंगला ने दिखाई, सेफ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वाई के त्यागी ने बताया कि हर महीने की पहली तारीख को जिला सोनीपत के सभी शमशान घाटों से लावारिस अस्थियों को लेकर विसर्जन किया जाता है तथा जो लोग अपने खर्चे पर अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नही ले जा सकते उनको भी इस गाड़ी में आने जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि कहते है जिसका कोई नहीं होता उसके भगवान होते है और उन्हीं प्रभु की कृपा से यह सेवा चल रही है।
,इसके अलावा संस्था द्वारा सूखे या खराब हुए तुलसी के या अन्य धार्मिक पौधों को भी गंगा जी विसर्जित करने का कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत आज काफी तुलसी के पौधे भी गंगा जी प्रवाहित किये गए इस कार्यक्रम के संयोजक दिनेश कुच्छल है, सेफ इंडिया फाउंडेशन लगातार कई वर्षो से यह अस्थि विसर्जन कार्य कर रही है, संजय सिंगला ने बताया कि हमारी यह टीम हर महीने की पहली तारीख को चाहे गर्मी, सर्दी, बरसात या फिर कोई और समस्या फिर भी इस नेक कार्य को नहीं रोका जाता और यह अस्थि विसर्जन किया जाता है