
नई दिल्ली। एक्शन इंडिया न्यूज
साहित्य अकादमी के आठ दिवसीय ‘पुस्तकायन’ पुस्तक मेले का शुक्रवार को शुभारंभ प्रख्यात लेखिका नासिरा शर्मा ने किया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी, राज्यसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया उपस्थित थे। उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए नासिरा शर्मा ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेलों के आयोजनों से ही हम बच्चों और युवाओं को ज़रूरी संस्कार दे सकते हैं।
नासिरा शर्मा ने ‘बाल साहित्य’ की थीम पर केंद्रित इस पुस्तक मेले के लिए साहित्य अकादमी को बधाई देते हुए कहा, मैं ख़ुद को बाल लेखिका ही मानती हूं और बच्चों के बीच आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैंने अपना लेखन बाल लेखन से ही शुरू किया था।
मैं बच्चों से एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि आप अपनी पढ़ाई में कितने भी व्यस्त हों, लेकिन अपने आस-पास के परिवेश, प्रकृति और पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने बच्चों को अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट को कम समय देकर अपने गांव और देश को समझने की अधिक कोशिश करने पर बल दिया। साहित्य अकादमी के 18 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में तीस से ज्यादा प्रकाशक भाग ले रहे हैं।