रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
चंडीगढ़। लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर सिरसा लोकसभा क्षेत्र से संबंधित रेलवे सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि उन्होंने मांग पत्र में लिखा है कि वे यहां के लोगों की पुरानी मांगें हैं। उन्होंने रेल मंत्री से आशा जताई है कि लोगों की लंबित मांगों को पूरा करके लोगों को राहत दी जाएगी। रेलवे मंत्री को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने बताया है कि फतेहाबाद जिले के गांव पिरथला, ललौदा, ठरवां, ठरवीं, बोस्ती, बुआन, बोड़ी, फतेहपुरी, लोहाखेड़ा, रत्ता खेड़ा, नांगला, नांगली, डांगरा, समैन, चंदड कलां, चंदड खुर्द, मादुआना व अन्य गांव जो पिरथला, ललौदा स्टेशन पर लगते हैं ।
अपने समृद्ध गांवों के व्यापार का केंद्र होने के कारण अलग-अलग जगहों पर जाते है तथा यहां से प्रतिदिन व्यापारी, दुकानदार, किसान, स्टूडेंट व आमजन रेल द्वारा यात्रा करते है । जिससे रेलवे विभाग को पिरथला, ललौदा, रेलवे स्टेशन से अच्छी -खासी आमदनी होती है। हमारे द्वारा पिछले कई वर्षों से इलाका वासियों की कुछ मांगें उठाई जा रही है। जिनमें ट्रेन नंबर 04743, 04744, 04575, 04576 पैसेंजर गाड़ी जोकि हिसार, चुरू, लुधियाना, अमृतसर मार्ग पर चलने वाली एक किफायती गाड़ी थी, जिससे लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा करते थे जिसको विभाग द्वारा अज्ञात कारणों से बंद कर दिया गया, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हो रहे है।
पिरथला, ललौदा सहित इस लाइन के व्यापारी व दुकानदार व आमजन उचित समय पर हिसार व लुधियाना जाकर अपना कारोबार करके घर वापिस आ जाते थे, लेकिन इन गाड़ियों के बंद होने से यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है।
इस गाड़ी का पुन: ठहराव जल्द से जल्द करवाया जाए।