Site icon HINDI NEWS,LATEST NEWS IN HINDI,ब्रेकिंग न्यूज,ACTION INDIA NEWS|एक्शन इंडिया समाचार

डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने दी स्वच्छता की सुनहरी सौगात

रोहतक/टीम एक्शन इंडिया
शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने स्वच्छता की सुनहरी सौगात देते हुए जिला व कस्बो में सफाई महा अभियान चलाया। सोमबार सुबह कैनाल रेस्ट हाऊस के सामने डेरा सच्चा सौदा के काफी संख्या में अनुयायी एकत्रित हुए और संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के पावन वचनों का अनुसरण किया। शाह सतनाम आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से डॉ. गुरमीत राम रहीम ने साध संगत को पावन दर्शनों की सौगात दी और सफाई महा अभियान की शुरूआत की। इस दौरान धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। जिला स्तर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल ने झाडू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा सफाई अभियान की शहर वासियों ने जमकर सराहना करते हुए इस तरह के अभियान को समय समय पर चलाने की भी अपील की। झाडू व अन्य सफाई उपकरण लेकर साध संगत ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। ब्लाक व जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग महिला व पुरूष शामिल रहे। देखते ही देखते साध संगत ने कुछ ही घंटो में शहर को चमका दिया। सेवदारों ने सफाई के साथ एकत्रित किए गए कूडे-कर्कट को डंपिंग स्टेशनों तक भी पहुंचाया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए जो कार्य किए जा रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अग्रसर है और जिस तरह से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह के पावन वचनों पर चलकर साध संगत ने स्वच्छता को लेकर जो अभियान शुरू किया है, वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूक हो, ताकि देश व प्रदेश में फैली बीमारियां समाप्त हो सके। डेरा सच्चा सौदा सेवादार संजय इंसा व राजेश इंसा ने बताया कि शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह देश व प्रदेश में महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है और सेवादारों ने इस महापर्व पर सफाई महा अभियान कर अपने पूज्य गुरू जी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम इंसा जी को पूजनीय गुरू शाह सतनाम जी महाराज जी के अवतार दिवस का तोहफा दिया।

Exit mobile version