
रोडीज इवेंट के साथ हुआ संगरीला 2023 का आगाज
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
24-25 मार्च को गीता यूनिवर्सिटी पानीपत मे वार्षिक सांस्कृतिक उत्स्व संगरीला 2के 23 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित संगरीला कार्यक्रम मे गीता यूनिवर्सिटी व अन्य यूनिवर्सिटी के करीब 600 छात्र विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन पंजाबी गायक परमिश वर्मा रंगारंग प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी गीता यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ विकास सिंह ने दी। डॉ विकास सिंह ने बताया गीता यूनिवर्सिटी 24 व 25 मार्च को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव संगरीला 2के23 आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता यूनिवर्सिटी के चांसलर एसपी बंसल, लक्ष्मीनारायण गुप्ता व जगदीश जैन करेंगे।
कार्यक्रम में सोलो डांस , ड्यूट व ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग , ग्रुप सोंग, फैशन शौ, हरियाणवी स्किट, नुक्कड़ नाटक, रोड़ीज, ट्रेसर हंट, नेल आर्ट, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, रंगोली, कार्ड मेकिंग, फायरलेस कुकिंग, कविता पाठ, फोटोग्राफी व विडिओ ग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता मे गीता यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान व चंडीगढ़ के कालेजों के करीब 600 छात्र हिस्सा लें रहे हैं।
गीता यूनिवर्सिटी मे आयोजित सांस्कृतिक उत्सव संगरीला का आगाज रोडीज इवेंट से हुआ। इस दौरान एमटीवी रोडीज फेम मिलन वर्मा व अकाश वर्मा ने बतौर जज भूमिका निभाई।