सन्त निरंकारी मिशन ने जरूरतमंदों को वितरित की खाद्य- सामग्री

X
Action India26 April 2020 12:38 PM GMT
कठुआ । एएनएन (Action News Network)
जिला कठुआ के अंतर्गत पढ़ती तहसील नगरी में रविवार को सन्त निरंकारी मिशन ने लॉकडाउन के चलते गरीब, मजदूर व जरूरतमंद लोगों की ओर सहायता का हाथ बढ़ाया है। इस अवसर पर मिशन से जुड़े लोगों ने नगरी कस्बे में गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। संत निरंकारी मिशन शाखा नगरी प्रमुख बाबा नरदेव सिंह के नेतृत्व में मिशन से जुड़े लोगों द्वारा नगरी क्षेत्र में जरुरतमंद परिवारों मे आटा, चावल, दाल, तेल सहित अन्य खाद्य- सामग्री वितरित की गई। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी इसी प्रकार गरीब लोगों को राशन बांटा गया था। निरंकारी मिशन शाखा के सेवादार नार सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए, ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे।
Next Story