सरस्वती पैराडाइज ने ‘सेव ट्रीज डांस के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
राजधानी स्थित सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में चल रहे वाइब्रेंट विजन-वार्षिक समारोह के तीसरे चरण (कक्षा चौथी-छठी)का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुनील नेगी एडिशनल सुप्रिटेंडेंट आॅफ पुलिस, शिमला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिनेश स्टेटा, नोडल आॅफिसर कम प्लानिंग कॉर्डिनेटर फॉर वोकेशनल एजुकेशन फॉर द स्टेट आॅफ हिमाचल प्रदेश और पंकज शर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर आई एच एम कुफ?ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके पश्चात शिक्षा के महत्व को दशार्ते हुए कक्षा पांचवी अल्फा के छात्र-छात्राओं ने ष्दीप शिक्षा के नामक गीत पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। बादल पे पाँव है गीत पर कक्षा चौथी अल्फा की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति में दिखाया गया कि किसी भी मुश्किल को पार करने के लिए हौसलों की उड़ान आवश्यक है। सभी धर्मों को समान मानते हुए भर दे झोली मेरी या मुहम्मद गीत पर कक्षा चौथी ब्रावो के छात्र-छात्राओं द्वारा अगली प्रस्तुति दी गई। कृषि प्रधान राज्य पंजाब की विशेषता बताते हुए कक्षा छठी की छात्राओं ने शानदार भाँगड़ा नृत्य प्रस्तुति देकर अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। योग के महत्व को दशार्ते हुए छठी ब्रावो के छात्रों ने योगा डांस और चौथी ब्रावो ने ष्ये है मेरा वाला डांस जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। पाँचवी ब्रावो के छात्रों ने सेव ट्रीज डांस के माध्यम से पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए वृक्षों के महत्व पर बल देते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की सलाह दी। पहाड़ी संस्कृति को दशार्ते हुए चौथी अल्फा की छात्राओं द्वारा पहाड़ी गिद्दा की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रकृति की सुंदरता सभी जीवों के साथ संभव है फिर चाहे वे मनुष्य हो या जीव जंतु, इसी संदेश पर आधारित कक्षा छठी ब्रावो की छात्राओं द्वारा पीकॉक डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।अंत में छठी अल्फा के छात्र-छात्राओं ने हिमाचल संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को पहाड़ी नाटी पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की रिपोर्ट पढ़ी गई। सह-गतिविधियों के अंतर्गत बॉक्सिंग, रस्सा दृ कशी, आई टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिंदी व अंग्रेजी भाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी अंतर सदन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिनमें कक्षा चौथी से क्रमश: अरमान, मयंक, आरिक, मानविक, पार्थिव, जागृति, दक्ष, सानवी, अद्विक, अहानयकक्षा पाँचवी से शौर्य, रूद्र, रायम, यथार्थ, रेहान, अंशुमन, हविश, तन्मय, रूद्र राज आराध्या सिंह, प्रियांशी, सायकृति, तेजल, शरव, मितुल और कक्षा छठी से हिमानी, अर्निका, पार्थिव, अक्षित, अनिरुद्ध, अशलर, हार्दिक, समर्थ, श्रेयस, सम्राट, उज्ज्वल, आरव, हर्ष, अक्षय नेगी, आराध्या पिरटा, सृष्टि, वैदेही, अंकिता, इक्षा, अरनीत और अंशुल राज शामिल थे।
अंत में अभिभावकों के लिए एक लकी ड्रा करवाया गया जिसमें चुने गए पाँच अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नोडल आॅफिसर हिमाचल प्रदेश श्री दिनेश स्टेटा ने व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के महत्व पर बल देते हुए विद्यालय में इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रशासन को बधाई दी। अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि समय की मांग है की बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए साथ ही सभा में उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पेड़-पौधे लगाएँ और उनका विशेष ध्यान रखें।
मुख्य अतिथि एडिशनल एस पी सुनील नेगी ने विद्यालय की उपलब्धियों के लिए प्रधानाचार्य को बधाई दी और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा और उचित वातावरण देना बहुत आवश्यक है। अपने बच्चे की तुलना किसी से ना करें। प्रत्येक बच्चे की अपनी अलग विशेषता है। अपने अधूरे सपनों को अपने बच्चों पर ना थोपें। नशे के व्यापार के कारण बहुत बच्चे इसके शिकार हो रहे हैं। इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है। आज सबसे बड़ी चुनौती बच्चों को इस नशे के चंगुल से बचाना है। विद्यालय प्रधानाचार्य मनदीप राणा ने कहा कि सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल ने बहुत कम समय में रचनात्मकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हुए भविष्य के लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं और विद्यालय प्रशासन हमेशा से इसके लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय प्रबंधक हिमांक मित्तल ने विश्वास दिलाया कि विद्यालय प्रशासन अभिभावकों के साथ मिलकर छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए कार्य करता रहेगा।