सरपंच और पंचों ने पीएम केयर्स फंड के लिए भाजपा नेता को सौंपा चेक
Action India16 April 2020 10:55 AM GMT
अखनूर । एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के कारण प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर गुरूवार को गुड़ा ब्राह्मणा के सरपंच और पंचों ने पीएम केयर्स फंड में 75,800 रुपए का योगदान दिया।सरपंच शमशेर सिंह और उनके साथ पंचों रतन लाल शर्मा, सफ़ीय बेगम, अरुण चिब, विरेंद्र कुमार, दीप कुमार, सोनिया पावर, सुदेश कुमारी, कुलवंत कौर, बिलाल अहमद ने पीएम केयर्स फंड के लिए 75,800 रुपए का चेक पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा को दिया।इस दौरान भाजपा नेता शाम लाल शर्मा ने इसके लिए उनका आभार जताते हुए लोगों से संकट के इस समय में पीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए आगे आने का आग्रह किया।
Next Story