हरियाणा

सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर

टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र। संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में सर्व समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा एलएनजेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सेवानिवृत्त मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी ने की। शिविर में 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया कि अस्पतालों में रक्त कि कमी को पूरा करने में हमेशा प्रयासरत रहती है।

उसके प्रयासों से रक्तदान शिविर लगाने से शहर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। शिविर के संचालन में समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मबीर सैनी, तरूण वधवा, अजीत व करनैल ने सहयोग किया। रामेश्वर सैनी ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। अगर कोई व्यक्ति रेग्युलर तौर पर ब्लड डोनेट करता है तो उसके शरीर में कॉलेस्ट्रोल और लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रोल का लेवल कम होता है जिससे कार्डियोवस्क्युलर डिजीज यानी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बेहद कम हो जाता है।

शिविर में प्रयोगशाला सहायक कुलदीप ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। समिति के पदाधिकारियों ने केक काटकर कुलदीप को जन्मदिन की बधाई दी। शिविर में अजीत, नरेंद्र, विक्की, आसमान, अमित, रमेश, सतीश, पुलकित, कुलदीप, रमेश, नवजोत, अजायब, अजय, संदीप व नसीब सहित 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया।

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button