सतौन की बेटियों ने राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में सिरमौर का नाम किया रोशन
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
सतौन गिरिपार क्षेत्र का सतौन खेल के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयां छू रहा है। यहाँ से कबड्डी हो या क्रिकेट या फि र फुटबाल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया है। खास कर हॉकी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है। शिलॉइ क्षेत्र का पहला स्कूल है जो हॉकी में जिले स्तर पर विजयी रहा। उसके उपरांत राज्य स्तर पर भी हॉकी में अपना परचम फहराने में कामयाब रही। जिले की हॉकी टीम में 16 छात्रों में से रावमापा स्कूल की छ: छात्रों ने भाग लिया।
जिला सिरमौर की टीम की कप्तान भी सतौन स्कूल की छात्रा रही। विजयी टीम की खिलाडि?ों का सतौन स्कूल स्टाफ , अभिभावकों और ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत की। कोच नरेश ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला सिरमौर की टीम ने पहले मैच में विलासपुर को 4.2 से दूसरे मैच में मंडी को 5-1 से और फ ाइनल मुकाबले में ऊना को 5.0 से हराकर ट्रॉफ ी पर कब्जा किया है। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि सतौन स्कूल के हॉकी के कोच और जिला सिरमौर की टीम के प्रबंधक नरेश चौहान को कंधे पर उठाकर स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीप चंद शर्मा ने स्कूल के शारिरिक अध्यापक नरेश चौहान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नरेश चौहान की अगुवाई में सतौन के छात्र छात्राएं खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापिय कर रहे है। विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद भी खेल के क्षेत्र में अब हमारे बच्चे दून के छात्रों से आगे निकल गए है।