Home > अंतर्राष्ट्रीय > कोरोनावायरस के चलते सऊदी अरब ने तीर्थ यात्रियों के प्रवेश पर लागाया प्रतिंबध
कोरोनावायरस के चलते सऊदी अरब ने तीर्थ यात्रियों के प्रवेश पर लागाया प्रतिंबध

X
Action India27 Feb 2020 7:36 AM GMT
रियाद। एएनएन (Action News Network)
सऊदी-अरब ने गुरुवार को कोरोनावायरस के तेजी से फैलने कारण तीर्थयात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। उमराह तीर्थ यात्रा के लिए इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों का यात्रा के लिए वीजा निलंबित कर दिया है।इनके मक्का और मदीना में हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं। जिन देशों के लोग संक्रमित हैं वहां से आने वाले पर्यटकों के वीजा पर भी रोक लगा दी है।
सऊदी अरब में अभी तक कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध अस्थाई है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि एहतियात ते तौर पर सरकार ने यह कदम उठाया है।उल्लेखनीय है कि गल्फ देशों ने पहले ही सतर्कता बरतते हुए स्कूल बंद कर दिए हैं और उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगाया है।
Next Story