हिमाचल प्रदेश

जर्जर हालत में चल रहे स्कूलों के भवनों का होगा सुधार: शांडिल

सोलन/मनीष
आपदा से निपटने के लिए हिमाचल में प्रत्येक वर्ष मॉक ड्रिल करवाई जाती हैं लेकिन आपदा के समय यही तैयारी धरी की धरी रह जाती है। वही मगंलवार को सोलन पहुंचे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए जमीनी स्तर से जागरूकता लाने की जरूरत है जिसमे बच्चे एक अहम कड़ी हो सकते है। उन्होंने कहा कि नेशनल कैडेट्स भी इसी तरह कार्य करता है अनुशासन में रहकर देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए कार्य करता है। धनी राम शांडिल ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए इसका पढ़ाया जाना जरूरी है।
उन्होनें कहा कि एकता और अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने में सहायक है इसलिए सभी बच्चों में अनुशासन का होना और एकता तथा भाई चारे की भावना को उजागर करना अनिवार्य है। एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड ऐसी संस्थाएं हैं जिनमे इन सभी बातो पर कार्य किया जाता है। धनीराम शांडिल ने बताया कि बच्चों को इन कोर्स में पढ़ाई ना करके मौलिक कर्तव्य के बारे मे अधिक सिखाया जाता है जिसमें बच्चे भी बढ़.चढकर भाग लेते हैं इसलिए ऐसे कोर्स का स्कूल तथा कॉलेजों में होने जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपदाएं आती रहती हैं लेकिन बच्चों को इसके प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आपदा आने पर ये बच्चे समाज हित में अपनी सेवाएं दे सके। धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिर्वतन के लिए कार्य कर रही है ऐसे में जितने भी स्कूलों के भवन प्रदेश में जर्जर हालत में चल रहे है, उनका सुधार किया जाएगा। गर्ल्स स्कूल सोलन के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के द्वारा सोलन के पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस में लोगो की जनसमस्याओं को भी सुना गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पहले दिन से ही लोगो के हित मे कार्य कर रही है और जल्द ही आप लोगो की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस बीच उनके साथ अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button