
मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे स्कूल वैन चालक
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
स्कूल वैन चालक मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल वैन चालकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस वर्ष एक जनवरी से लेकर 15 अप्रैल तक 102 स्कूल वैन चालक पकड़े गए हैं। वर्ष 2022 में एक जनवरी से 15 अप्रैल तक ये संख्या 72 और वर्ष 2021 में 37 थी। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्ती करने के साथ-साथ स्कूल वैन चालकों, छात्रों व शिक्षकों को तरह-तरह के कार्यक्रम चलाकर जागरूक कर रही है। विशेष पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल वैन चालकों की संख्या बढ़ रही है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल वैन चालकों की संख्या वर्ष 2020 में जनवरी से दिसंबर तक 362 थी। वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक 97 स्कूल वैन चालक पकड़े गए। इसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल वैन चालकों की संख्या बढ़ी। वर्ष 2022 में जनवरी से दिसंबर तक 505 स्कूल वैन चालकों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। अगर एक जनवरी से लेकर 15 अप्रैल तक की अवधि के आंकड़ों का विश्लेषण करें, तो वर्ष 2021 में सबसे अधिक चालान विवेक विहार में 6, सिविल लाइंस में 5 और कल्याणपुरी, मंडावली व वसंत विहार में 4-4 चालान किए गए। इसी तरह वर्ष 2022 में स्कूल वैन चालकों के सबसे ज्यादा चालान मंडावली में 16, सिविल लाइंस में 9 ग्रेटर कैलाश व राजौरी गार्डन में 5-5 चालान किए गए। वर्ष 2023 में स्कूल वैन चालकों के सबसे अधिक चालान तिलक नगर में 32, मंगोलपुरी में 14 और राजौरी गार्डन में 13 चालान किए गए।
बॉक्स पुलिस कर रही जागरूक ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में 6278 स्कूलों में जाकर जागरूकता बढ़ाई। पुलिस ने 7964 स्कूल बस व वैन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया। 4126941 छात्रों को एक जनवरी, 2021 से लेकर 31 दिसंबर, 2022 तक जागरूक किया। सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 38595 शिक्षकों को बताया गया। चालक इन नियमों का करते हैं उल्लंघन: तेज व खतरनाक ढंग से चलाना, लेन बदलना, गलत दिशा में ड्राइविंग करना, लंबे चक्कर से बचने के लिए छोटा रूट लेना, अवैध पार्किंग, वैन में तय सीमा से ज्यादा बच्चों को बिठाना।