हरियाणा

देश की उन्नति एवं विकास में विज्ञान की अहम भूमिका: इंदु कौशिक

टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(स्काइट) कुरुक्षेत्र में समर स्कूल प्रेरणा 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक ने कॉलेज के डायरेक्टर डीडी शर्मा, कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ तरसेम कौशिक, डीएमएस विजय कुमार, श्री विद्याधन शर्मा, सोसाइटी के अमन कुमार व एसपीएसटीआई के मेंटर्स के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इंदु कौशिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के युग में विज्ञान के विभिन्न पहलुओं तथा बारीकियों को समझना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी देश की उन्नति एवं विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की अहम् भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित के प्रति रुचि उत्पन्न होती है अपितु उन्हें विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होते हैं।

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक तथा डीएमएस विजय भारद्वाज संयुक्त रूप से बताया कि समर स्कूल का आयोजन 03 जून से 24 जून 2024 तक सोसायटी फॉर प्रमोशन आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया के सहयोग से स्काइट कुरुक्षेत्र में किया गया। 21 दिवसीय समर स्कूल में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान एवं गणित के समीकरणों को खेल-खेल में सीखा।

कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉ तरसेम कौशिक ने सोसायटी फॉर प्रमोशन आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया के सभी पदाधिकारियों विशेषकर सोसायटी के अध्यक्ष धर्मवीर, महासचिव कीया धर्मवीर, कॉलेज के डायरेक्टर डीडी शर्मा, कोआॅर्डिनेटर महिपाल शर्मा तथा विभिन्न संस्थानों से आए हुए विद्यार्थी शिक्षकों चिराग, अंजू, अंजनीनंदन, भावना ललित का धन्यवाद करते हुए कहा कि समर स्कूल के माध्यम से विद्यार्थियों ने खेल खेल में विज्ञान एवं गणित के जटिल से जटिल समीकरणों एवं उप विषयों को सीखा तथा समर स्कूल के उद्देश्यों को आत्मसात किया है।

अनसुलझे एवं रोचक तथ्यों से अवगत करवाने के दृष्टिगत समर स्कूल में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र का भ्रमण भी करवाया गया जहां विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया।

डीएमएस विजय भारद्वाज ने बताया कि समर स्कूल में विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में उपयोगी गणित व विज्ञान के अलावा चुंबक, ध्वनि, ऊर्जा, बल, विद्युत, रासायनिक अभिक्रियाएं, सूक्ष्मदर्शी, टेलीस्कोप, विज्ञान का जंतर मंतर, मोबाइल साइंस वैन तथा अन्य आवश्यक उपविषयों को रुचिकर तरीके से पढ़ाया गया तथा विद्यार्थियों के स्तर की जांच के लिए विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी आयोजित किए गए।

सोसायटी फॉर प्रमोशन आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गए। इस अवसर पर सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा समर स्कूल में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button