तेज गति से दौड़ रही स्कॉर्पियो भैरूंदा में पलटी, दो युवाओं की मौके पर मौत
सीहोर
नए साल की शुरुआत सीहोर जिले में बुरी खबर लेकर आई है। सोमवार तड़के जिले के भैरूंदा क्षेत्र में स्कॉर्पियो अचानक पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती गई।
भैरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि क्षेत्र में तड़के भैरूंदा गोपालपुर रोड पर तेज गति से दौड़ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। घटना भैरूंदा स्थित स्वप्नसिटी गेट के सामने की बताई जा रही है। वाहन पलटने के बाद करीब 200 मीटर तक सड़क पर घिसाई। हादसा इतना भयानक था कि चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और वाहन में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान भैरूंदा निवासी अभिषेक गुर्जर (24) व राजेंद्र पंवार (25) के रूप में हुई। वहीं अन्य तीन आकाश, शुभांशु, कैलाश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल और घटना स्थल पर एसडीओपी दीपक कपूर पहुंचे। वहीं टीम ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वाहन कैसे पलटा इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है। घायलों के बयान देने की स्थिति में आते ही पता किया जाएगा।