एसडीएम व नप चेयरपर्सन ने सुनी दुकानदारों की समस्याएं
टीम एक्शन इंडिया/सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़
शहर के झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी में एसडीएम अनिल कुमार यादव व नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने पहुँचकर दुकानदारों की समस्याएं सुनी। सब्जी मंडी में साफ सफाई बेहतर बनाने को लेकर सुझाव भी मांगे। मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने एसडीएम अनिल कुमार यादव व नप चेयरपर्सन सरोज राठी को बताया कि सब्जी मंडी में जिन लोगों के पास सब्जी बेचने का लाइसेंस नहीं है वह भी अवैध रूप से दुकान लगाकर सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं और जो लोग मार्किट कमेटी में हर माह किराया भरकर सब्जी बेच रहे हैं उन दुकानदारों को अवैध रूप से सब्जी बेचने वालों के कारण आर्थिक नुकसान पहुंचता है। एसडीएम ने दुकानदारों की समस्याएं सुनते हुए कहा की सब्जी विक्रेता प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें व मंडी में सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करेंगे तो नियमानुसार उनके चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसलिए पर्यावरण हित व जनहित में प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें। सब्जी मंडी में दुकानदारों की समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि सब्जी मंडी में डस्टबिन रखवाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने, लाइट लगाने व सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाने का सुझाव दुकानदारों ने दिया है और दुकानदारों द्वारा दिए गए सभी सुझाव को अमल में लाकर उन्हें पूरा किया जाएगा तथा उनके द्वारा बताई गई मौजूदा समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने सब्जी मंडी के दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है जो समस्याएं आपने आज बताई है उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवा दिया जाएगा । चेयरपर्सन सरोज राठी ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार भाई भी मंडी में साफ सफाई में सहयोग करते हुए खराब सब्जियों व कूड़े को इधर-उधर न फेंके। सरोज राठी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा की शहर की सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को पूर्ण रूप से स्वच्छ वातावरण मिले। इस अवसर पर पार्षद प्रवीन कुमार, पार्षद राजेश तंवर, सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा , मनमोहित गुप्ता , विकास सहित सब्जी मंडी के दुकानदार व मार्केट कमेटी के अधिकारी मौजूद रहे।