गरीब और जरूरतमंद लोगों में वितरित किया गया राशन
Action India13 April 2020 11:55 AM GMT
अखनूर । एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच सोमवार को झिड़ी नयाबत द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरित किया गया।मिली जानकारी के अनुसार यह राशन झिड़ी बाबा जीत्तो देवस्थान में मढ़ के एसडीएम तारिक हुसैन नायक की देखरेख में लोगों के सहयोग से वितरित किया गया।झ्स मौके पर एसडीएम ने आम लोगों से अपील की कि वह लॉकडाऊन का पालन करें और कोई भी गरीब है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें ताकि कोई भूखा न रहे। उन्होंने झ्स मुश्किल घड़ी में सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने का भी उनसे आग्रह किया। इस मौके पर तहसीलदार सुरिन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार संजीबन कुमार और अन्य लोग भी मौजूद थे।
Next Story