हिमाचल प्रदेश

खतरे की जद में आए मकानों के आगे लगाई जाएगी सुरक्षा दीवार

टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
पधर उपमंडल में भारी बरसात से हुए भूस्खलन से खतरे की जद में आए रिहायशी मकान आदि की सुरक्षा हेतु मनरेगा के तहत सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने इस सबंधी दिशा-निर्देश खंड विकास अधिकारी को जारी किए हैं। बीडीओ विनय चौहान ने पंचायत प्रतिनिधियों को 16 जुलाई से पहले सेल्फ खंड विकास कार्यालय को भेजने सबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक दौरान एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि भारी बरसात से पधर उपमंडल में भी खासा नुकसान हुआ है। जिसमें लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक क्षति हुई है। जल शक्ति और विद्युत विभाग में भी बरसात से हुई क्षति का आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 18 जुलाई तक फि र भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सजग रहना बेहद आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि उपमंडल के अंतर्गत सभी प्रमुख सडक मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं। जबकि विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी सुचारू रूप से बहाल हो गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने सभी विभागों को सचेत रहने के दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य महकमे को सभी पीएचसीए सीएचसी और स्वास्थ्य उप केंद्रों में समुचित दवाइयों का भंडारण करने तथा आशा वर्करों के माध्यम से जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए। कृषि एवं बागवानी महकमे को भी बरसात से हुए नुकसान को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने को कहा। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों को बरसात से हुए नुकसान और जानमाल की क्षति बारे समयबद्ध एसेसमेंट करने के आदेश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से आह्वान किया कि भारी बारिश के मौसम में नदी नालों के पास जाने से परहेज करें। खराब मौसम में बेवजह यात्रा न करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 01908-260666 पर सूचना दें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विनय चौहान, तहसीलदार नीलम शर्मा, सहित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button