सेहरा परिवार ने माँ की देहदान कर समाज को दी प्रेरणा
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत के प्रतिष्ठ सेहरा परिवार ने शनिवार को अपनी माताजी ज्ञान देवी सेहरा के शरीर का मरनोप्रान्त खानपुर मेडिकल कालेज मे दान कर दिया है उनके पुत्र संजय सेहरा ने बताया कि उनकी माता जी का आज 90 वर्ष की आयु मे निधन हो गया था और उन्होंने 2014 मे ही अपने शरीर को दान देने की इच्छा व्यक्त कर दी थी, ज्ञान देवी जी अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्रीया छोड़ गई है डॉक्टर संजय सेहरा का कहना है कि मरणोप्रान्त माता जी के शरीरदान का फैसला परिवार के लिए कष्टदायक रहा लेकिन उनकी इच्छा पूरी करना हमारा फर्ज था इस निर्णय को लेने मे उनकी पुत्रवधु डॉक्टर कामिनी सेहरा व पौत्र डॉक्टर अनिरुद्ध सेहरा व युजूर सेहरा का विशेष सहयोग रहा अब उनके शरीर का हर अंग जरूरतमंद लोगो के काम आयेगा और वो हमेशा जीवित रहेगी,शरीर दान करने से पहले उनके निवास स्थान पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक मोहन लाल बड़ोली, पूर्व केबिनेट मंत्री कविता जैन, भाजपा नेता ललित बत्रा, व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, पार्षद सुरेंद्र मदान, डॉक्टर मनोज राय,डॉक्टर प्रवीण अनेजा,नवीन मंगला, तारा चंद गाँधी समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे, संजय सिंगला ने बताया कि सेहरा परिवार ने अपनी माता जी के देह को दान कर समाज मे प्रेरणा दी है और आज श्रीमति ज्ञान देवी सेहरा अमर हो गई है