
पांवटा होली मेले में स्वयं सहायता समूह के स्टाल बन रहे आकर्षण का केंद्र
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
पांवटा साहिब में आयोजित हो रहा होली मेला अब समापन की और अग्रसर है लेकिन इस बीच में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का स्टाल लगाया गया है जो इस मेले में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ग्राउंड जीरो पर जब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से यंगवार्ता की टीम ने बात की तो बबिता कौशल ने बताया कि ग्राम संगठन रामपुरघाट, देई जी साहिबा, गंगा ग्राम संगठन की महिलाओं ने मेले में स्टॉल लगाया है जिसमें महिलाओं द्वारा तैयार की गई वस्तुएं रखी गई है, इतना ही नही महिलाएं मेले में भी हाथ से बने चीजे तैयार कर रही हैं। वहीं स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी काफी प्रयास कर रही हैं। साथ ही बीडीओ प्रताप चौहान का भी पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है। बबिता कौशल ने बताया कि महिलाओं द्वारा निर्मित कपड़े, खिलौने, घरेलू सामान, आचार, मुरब्बा सहित अन्य सामान शामिल हैं, स्वयं सहायता समूह को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनके उत्पादों की ब्रांडिंग करने के लिए महिलाओं को एक अच्छा बाजार मिलने के साथ ही उनके उत्पादों को नई पहचान भी मिलेगी।
साथ ही लोगों को एक ही जगह कई प्रकार के सामान्य बाजार से सस्ते दर पर चीजे उपलब्ध हो सकेंगी। इससे पहले भी संगठन की महिलाओं ने हाथों से बने होली के रंग तैयार किये जो बिना मिलावट के रहे जिसकी भूरी भूरी प्रशांसा भी की गयी।