जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना पर सेमिनार आयोजित
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत, (कमाल हुसैन ) गुमथला गढू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के निजी सलाहकार सतीश भारद्वाज शामिल हुए। साथ ही कुरुक्षेत्र जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य रामराज कौशिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
सतीश भारद्वाज ने छात्रों को योजना की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन होनहार छात्रों के लिए शिक्षा में नए अवसर खोलती है। छात्रवृत्ति योजना की मुख्य शर्तें सतीश भारद्वाज ने योजना की पात्रता शर्तों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थी कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के स्थायी निवासी होने चाहिए। किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहे हों।
12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए और वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो। 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए अंक की कोई सीमा नहीं है, लेकिन वे किसी सरकारी या निजी आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थान में नामांकित होने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि का संदेश कुरुक्षेत्र जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरे गांव और पिहोवा विधानसभा के लिए गर्व का विषय है। मैं सभी छात्रों से अपील करती हूं कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। चेयरमैन कंवलजीत कौर ने सभी जानकारियों को दोबारा से बच्चों से पूछ कर बच्चों की जानकारी को दुरुस्त किया।यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।”
छात्रों की वचनबद्धता सेमिनार में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। कार्यक्रम के दौरान जूनियर एग्जीक्यूटिव राहुल शर्मा ने भी योजना से संबंधित तकनीकी जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और छात्रों ने सतीश भारद्वाज और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। यह सेमिनार गुमथला गढू के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।