घगवाल पुलिस थाने में स्थापित की गई कीटाणुरोधक टनल
घगवाल । एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस की महामारी के चलते इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को घगवाल के पुलिस थाने में भी कीटाणुरोधक टनल स्थापित की गई। यह कीटाणुरोधक टनल इसलिए बनाई गई है ताकि घगवाल थाने में आने-जाने वाले लोगों के साथ ही अपनी ड्यूटी करके वापस आने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके।
थाने में विशेष रूप से पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए यह कीटाणुरोधक टनल बनाई गई है। बताते चलें कि घगवाल सांबा जिले का प्रवेश द्वार है और यहां पर जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाका भी लगाया है ताकि लॉकडाउन के दौरान बाहर के किसी भी वाहन को जिले में आने से रोका जा सके। नाके पर तैनात जवान जब डयूटी करके बापस आते हैं तो उनकी कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है।