
गयाजी में सनसनीखेज हत्या, बदमाशों ने मजदूर को गोलियों से छलनी किया, मौके पर मौत
गयाजी
बिहार के गयाजी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर गांव का है। मृतक की पहचान गोपाल नगर गांव निवासी मदन राजवंशी (40) के रूप में हुई है। वे मजदूरी किया करते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात मदन राजवंशी गांव के ही कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मदन पर अपराधियों ने गोलियां पर बरसा दीं। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खून से लथपथ शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।




