कारोबार
आईटी, बैंक और रियल एस्टेट शेयरों की अगुवाई में दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंक से अधिक ऊपर चढ़ा
नई दिल्ली
आईटी, बैंक और रियल एस्टेट शेयरों की अगुवाई में शुक्रवार को दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंक से अधिक ऊपर चढ़ गया। सेंसेक्स 814 अंक ऊपर चढकर 72,535 अंक पर पहुंच गया। इंफोसिस और टीसीएस के तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस 8 फीसदी, टेक महिंद्रा 5 फीसदी, टीसीएस 4 फीसदी, एचसीएल टेक 3 फीसदी और एसबीआई 2 फीसदी ऊपर हैं।
एलारा सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि इंफोसिस के तीसरी तिमाही के नतीजे लगातार राजस्व रिसाव, कमजोर विवेकाधीन मांग और सौदे की जीत और राजस्व वृद्धि के बीच असमानता को दर्शाते हैं। एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने दो चूक के बाद राजस्व में बेहतर प्रदर्शन किया।