सेवा ट्रस्ट यूके भारत द्वारा हरित भारत, हरित धरा अभियान के तहत किया पौधारोपण
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की मुख्य शिक्षिका रजनी शर्मा ने किया उन्होने पहुचने पर उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत किया
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुर में सेवा ट्रस्ट यूके भारत द्वारा हरित भारत, हरित धरा अभियान के तहत किया पौधारोपण । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की मुख्य शिक्षिका रजनी शर्मा ने किया उन्होने विद्यालय पहुचने पर उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत किया सबसे पहले विद्यालय मे पौधारोपण किया गया और 200 से ज्यादा बच्चों को पौधे वितरित किए गए साथ ही उपस्थित बच्चो और ग्रामीणो को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगवाने का आह्वान किया।
उन्होने कहा कि हमारी प्रकृति ने हमें वो समस्त संसाधन तथा सुविधाएं प्रदान की है जो सुखी जीवन के लिए आवश्यक होती हैं े बिना कुछ लिए हमें प्रकृति से अनगिनत बहुमूल्य उपहार प्राप्त हुए हैं े इसलिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम भी इस प्रकृति को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ लगाएं े सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के जिला कोआॅर्डिनेटर पवन मित्तल ने विद्यार्थियो को पर्यावरण के प्रति सजग होने और स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही बच्चों को पर्यावरण की देखभाल के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मनुष्य के क्रियाकलापों के कारण पर्यावरण को लगातार नुकसान हो रहा है। पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की वजह से वायु प्रदुषण बढ़ रहा है जिससे सांस की बिमारियां बढ़ती जा रही हैं।
एक तरफ पानी का दुरुपयोग तथा दूसरी तरफ पानी के लिए हाहाकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति संवेदनहीनता के चलते पर्यावरण बचाने प्रश्न प्रमुखता के साथ आगे बढ़ नहीं पाया।
पर्यावरण संरक्षण के सवाल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण धरती पर असामान्य रुप से मौसम में बदलाव हो रहे हैं। सर्दी-गर्मी और बरसात में कभी कमी तो कभी अधिकता दिखाई दे रही है। मौसम के बदलाव की असामान्यता तो आम लोग भी महसूस करने लगे हैं परन्तु समस्या के निदान का रास्ता उन्हें दिखाई नहींं पड़ रहा है।
उन्होंने प्रकृति के साथ छेडछाड़ की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाने की मांग की उन्होने सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) की गतिविधियो बारे विस्तार पूर्वक बताया ओर अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया के सहयोग से विद्यालय के सभी बच्चो को डाबर शैम्पू वितरित किए गए जिला प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर राजेश शर्मा ने सभी बच्चो को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया और कहा थोडी देर आॅक्सीजन देने वाले डॉक्टर को हम पैसे देकर भगवान मानते है।
। जबकि जीवन भर मुफ्त मे आॅक्सीजन देने वाले पेड़ की हम कद्र नहीं करते। “पेड बचाओ पेड़ लगाओ उन्होंने बच्चों और अध्यापकों को आज लगाए गए सभी पौधों को देखभाल के लिए गोद लेने को कहा खंड कोआर्डिनेटर थानेसर राजेश सैन् ने कहा कि जो बच्चे आज लगाए गए पौधों की बड़ा होने तक लगातार देखभाल करेंगें उन सभी बच्चों को सेवा ट्रस्ट द्वारा हर महीने सम्मानित किया जाएगा। मुख्याध्यापिका शशि वह पूजा शर्मा ने आए हुए सभी अभिभावकों व समाजसेवियो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।