डिब्रूगढ़ में मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बाधित

डिब्रूगढ़। एएनएन (Action News Network)
डिब्रूगढ़ जिलांतर्गत नाहरकटिया में रविवार की तड़के एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। लेकिन इससे ऊपरी असम-निचले असम में रेलवे सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है।
हादसे की भयावहता का पता इसी से चलता है कि कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए हैं। रविवार की सुबह एक मालगाड़ी नाहरकटिया इलाके से गुजर रही थी। अचानक उसके सात डिब्बे पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूत्रों ने बताया है कि ट्रेन में दाल ले जाया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि ट्रैक से मालगाड़ी को हटाने में काफी समय लगेगा। हादसे के चलते गुवाहाटी से ऊपरी असम का रेल संपर्क कट गया है।
सूत्रों ने बताया है कि इस रूट के बंद होने के चलते ट्रेनों को नवनिर्मित बोगीबिल होकर चलाया जा सकता है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि राहत व बचाव कार्य जारी है। जांच के बाद जल्द ही इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।